सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

Education

(www.arya-tv.com) सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं में इस वर्ष 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। उन सभी स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जल्द ही 10th, 12th बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

रिजल्ट घोषित होने पर छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। सीबीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार, विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर टॉपर्स लिस्ट जारी न करने का फैसला लिया गया है। छात्रों को पर्सेंटेज के बजाय रिजल्ट में ग्रेडिंग सिस्टम ए-1, ए-2, बी-1, बी-2 प्रदान किया जाएगा।

ये है रिजल्ट चेक करने की प्रोसेस

  • सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
  • सीबीएसई कक्षा 10 वीं या 12 वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
  • संबंधित कक्षा, 10 वीं या 12 वीं का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आगे के जरूरत के लिए सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें।