निचले लेवल पर लौटी खरीदारी फिर भी लाल निशान में शेयर बाजार हुआ बंद

# ## Business

 (www.arya-tv.com) इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ है. बुधवार के समान गुरुवार को भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 830 तो निफ्टी 290 अंकों तक नीचे जा फिसला था. एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में मुनाफावसूली के चलते लगातार दूसरे दिन बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट देखी गई.

आज बाजार में सुबह के सत्र में मिड कैप और स्मॉल कैप की बड़ी पिटाई हुई जिसके बाद मिड कैप इंडेक्स 1300 तो स्मॉल कैप इंडेक्स 400 अंक से ज्यादा नीचे जा फिसला. लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप के नेतृत्व में बाजार ने निचले लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 314 अंकों की गिरावट के साथ 71,187 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 21,462 अंकों पर बंद हुआ.

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में ऑटो, फार्मा, रियल एस्टेट, इंफ्रा हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सुबह बड़ी गिरावट देखने के बाद निफ्टी का मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स फ्लैट क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 तेजी के साथ और 18 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 22 तेजी के साथ और 28 गिरकर बंद हुए.

बीएसई मार्केट कैप फिसला 

आज के ट्रेड में निचले लेवल पर लौटी खरीदारी के चलते बीएसई के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है. आज बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 67,000 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 369.75 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 372.42 लाख करोड़ रुपये रहा था.