मायावती बोलीं- पंचायत चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा रोके सरकार, प्रदेश में हालात चिंताजनक

Lucknow UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जगह-जगह हो रही हिंसा पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि चुनाव के बाद हो रही राजनीतिक हिंसा, झड़प और आगजनी को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा,’ यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं। यह अति-दुःखद व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत। बीएसपी की यह मांग है।

25 जगहों पर हुई थी हिंसात्मक घटनाएं, दो की मौत
उत्तर प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में 25 जगहों पर हिंसा हुई। इसमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। DGP मुख्यालय की ओर से गुरुवार को इसकी जानकारी दी थी। अब इन मामलों में 11 अलग-अलग FIR दर्ज हो चुकी है। अब तक 35 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। सबसे ज्यादा गोरखपुर में बवाल हुआ। यहां BSP समर्थित प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने पुलिस चौकी फूंक डाली थी।

पंचायत चुनाव जीतने पर जताई थी खुशी
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के हर क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन पर भी पार्टी की मुखिया मायावती ने खुशी जताई। उन्होंने प्रेस नोट जारी कर कहा, ‘पंचायत चुनाव में प्रदेश के 75 जिलों में से बसपा ने 25 जिलों में शानदार प्रदर्शन किया है। आगरा, मथुरा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों में बसपा प्रत्याशियों को जीत मिली है।

मायावती ने सरकार पर भी आरोप लगाया। कहा, पंचायत चुनाव में सत्ता और सरकारी मशीनरी का भारी दुरुपयोग हुआ है, इसके बाद भी हमारे सभी प्रत्याशियों ने इसका डटकर मुकाबला किया। विरोधी पार्टियों ने अपार धन बल की अनुचित इस्तेमाल के बावजूद बहुजन समाज पार्टी ने लगभग पूरे प्रदेश में जो परिणाम सभी के सामने रखा है वह अति उत्साहवर्धक है।’