पंचायत चुनाव में जीत के नशे में निकाला जुलूस, देश विरोधी गाने बजाए; प्रधान समेत 6 गिरफ्तार

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस ने विजय जुलूस में देश विरोधी गाना बजाने के आरोप में शुक्रवार को ग्राम प्रधान समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है़। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन बाइक भी बरामद की है़। गुरुवार को रामगंज थाने में ग्राम प्रधान इमरान खान समेत कई के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था।

जीत के नशे में बजाए देश विरोधी गाने

तीन दिन पहले नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इमरान खान पर जीत का ऐसा नशा सवार हुआ कि उसने विजय जुलूस निकालकर आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की। कोर्ट और चुनाव आयोग के निर्देश के बाद विजय जुलूस निकालना ये ही गलत था, लेकिन इससे आगे बढ़कर जुलूस में जो गाना बज रहा था वो ये कि “नया पाकिस्तान आया, इमरान आया।” वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

शासन के आदेश को दरकिनार कर निकाला जुलूस

जानकारी के अनुसार, रामगंज थाना अंतर्गत मंगरा गांव के नव निर्वाचित प्रधान इमरान खान ने निर्वाचन आयोग, माननीय उच्च न्यायालय व शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए विजय जुलूस निकाला। प्रतिबंध के बावजूद निकाले जुलूस में दर्जनों बाइक व फोर व्हीलर शामिल थे।

गांव की गलियों और पूरवो में जुलूस के साथ ‘नया पाकिस्तान आया, इमरान आया’ गाने चलते रहे। इस तरह के गाने बजाकर गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की पूरी की कोशिश की गई। इस जुलूस व गाने से दूसरे सम्प्रदाय के लोगों के साथ गांव वासियों में भारी आक्रोश है़।

वीडियो उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो हरकत में रामगंज पुलिस हरकत में आ गई। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है़, रामगंज के एसओ मनोज कुमार को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जुलूस निकालने वाले प्रधान इमरान के घर व गांव में दबिश दी और आज रामगंज कोतवाली क्षेत्र के मंगरा तिराहे के पास से प्रधान समेत उसके समर्थकों की गिरफ्तारी किया।