ट्रेकोमा

UP में फैल रहा ब्लैक फंगस:4 शहरों में 62 मरीज मिले; हाई स्टेरॉयड लेने वालों को खतरा ज्यादा

Environment Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच योगी सरकार अब ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइक्रोसिस) नामक बीमारी को लेकर भी अलर्ट हो गई है। राज्य के चार शहरों में ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। इस बीमारी में मुख्य रूप से चार विंग ENT, नेत्रों रोग विभाग, न्यूरोलॉजी और मेडिसिन इन्वॉल्व होती है। ब्लैक फंगस तेजी के साथ आंख दिमाग की कोशिकाओं में फैलता है।

अधिकारियों के मुताबिक कानपुर में 50, लखनऊ में 8, मेरठ में दो और वाराणसी व गाजियाबाद में एक-एक मरीज मिले हैं। बीते एक सप्ताह के अंदर देशभर में बड़े ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2000, गुजरात में 100, तेलंगाना में 60 मरीज ब्लैक फंगस के मिले हैं। यूपी में ‘ब्लैक फंगस’ नाम की बीमारी का असर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राज्यस्तरीय समिति से इस सम्बंध में विमर्श करें। बचाव के लिए सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट, तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द दें।

फंगस का इलाज होता है महंगा
ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइक्रोसिस से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ब्लैक फंगस का इलाज काफी महंगा होता है। एक इंजेक्शन 5 हजार रुपए का तीन माह तक लगाया जाता है। इसके इलाज पर एक दिन में 60 से 80 हजार रुपए तक खर्च हुए हैं।

क्या है म्यूकोरमाइक्रोसिस?
इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार म्यूकोरमाइक्रोसिस इंफेक्शन है, जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। यह इंफेक्शन नाक, आंख, दिमाग, फेफड़े या फिर स्किन पर भी हो सकता है। इस बीमारी में कई बार आंखों की रोशनी तक चली जाती है। कुछ मामलों में तो जबड़े और नाक की हड्डी तक गल जाती है।

कोरोना के मरीजों को ज्यादा खतरा
विशेषज्ञों का कहना है कि म्यूकोरमाइक्रोसिस आम तौर पर उन लोगों को तेजी से अपना शिकार बनाता है जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है। कोरोना के दौरान या फिर ठीक हो चुके मरीजों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है, इसलिए वह आसानी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। खासतौर से कोरोना के जिन मरीजों को डायबिटीज है। शुगर लेवल बढ़ जाने पर उनमें म्यूकोरमाइक्रोसिस खतरनाक रूप ले सकता है। यह संक्रमण सांस द्वारा नाक के जरिये व्यक्ति के अंदर चला जाता है, जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उनको यह जकड़ लेता है।

ब्लैक फंगस के लक्षण

  • नाक में दर्द हो, खून आए या नाक बंद हो जाए
  • नाक में सूजन आ जाए
  • दांत या जबड़े में दर्द हो या गिरने लगें
  • आंखों के सामने धुंधलापन आए या दर्द हो, बुखार हो
  • सीने में दर्द
  • बुखार
  • सिर दर्द
  • खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • खून की उल्टियां होना
  • कभी-कभी दिमाग पर भी असर होता है

ब्लैक फंगस के लक्षण
• जिनका शुगर लेवल हमेशा ज्यादा रहता है
• जिन रोगियों ने कोविड के दौरान ज्यादा स्टेरॉयड लिया हो
• काफी देर आईसीयू में रहे रोगी
• ट्रांसप्लांट या कैंसर के रोगी

कैसे बचें
• किसी निर्माणाधीन इलाके में जाने पर मास्क पहनें
• बगीचे में जाएं तो फुल आस्तीन शर्ट, पैंट व ग्लब्स पहनें
• ब्लड ग्लूकोज स्तर को जांचते रहें और इसे नियंत्रित रखें