Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू भाजपा प्रत्‍याशी वागीश पाठक बने बदायूं स्‍थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित – Arya TV
Wednesday, March 26, 2025

भाजपा प्रत्‍याशी वागीश पाठक बने बदायूं स्‍थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बदायूं से निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित हुए वागीश पाठक को रिटर्निंग आफिसर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। सपा प्रत्याशी सिनोद शाक्य के पर्चा वापस ले लिए जाने से वह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

नवनिर्वाचित एमएलसी ने कहा कि बदायूं में चहुमुंखी विकास करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, राजेश यादव, अजीत वैश्य, शारदेंदु पाठक, हरिओम पाराशरी, एमपी सिंह राजपूत, शैलेंद्र मोहन शर्मा, आशीष शाक्य, राहुल रावत, अंकित मौर्य, मनोज गुप्ता, राजपाल फौजी, पुरुषोत्तम टाटा, सुभाष चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

वागीश पाठक बड़े उद्योगपति हैं। वह कस्टम अधिकारी रह चुके हैं और बदायूं से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इनके पिता प्रेमस्वरूप पाठक सदर सीट से विधायक रह चुके हैं।वागीश पाठक को राजनीति विरासत में मिली है। इनके बाबा बंशीधर पाठक सहकारिता की राजनीति में बड़ा नाम रहा है। इनके पिता प्रेमस्वरूप पाठक नगर विधायक और कई बार भाजपा जिलाध्यक्ष रहे हैं।

वागीश पाठक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। 2014 में बदायूं लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे। खेल में इनकी विशेष रुचि है, इस समय नैट बाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 21 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है। माना जा रहा है कि रविवार को सपा भी टिकट घोषित कर सकती है।