संसद भवन मे पेश किए गए इस सत्र के बजट पर चार सांसदों ने दिया निलंबन पत्र, टीएमसी ने भी इस पर दिया चर्चा का नोटिस

National

(www.arya-tv)संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही बुधवार को भी जारी है। बजट सत्र की कार्यवाही का आज आठवां दिन है। बुधवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में भी अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है। उन्होंने रियल एस्टेट की बड़ी कंपनियो के दिवालिया के मामले में सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। उन्होंने इस पर चर्चा का नोटिस दिया है।

वहीं, टीआरएस से सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पर चर्चा के लिए नियमों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया है। टीआरएस सांसद के केशव राव ने प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया जबकि नामा नागेश्वर राव ने लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया है।