UP Board 12th Paper Leak: बागपत और शामली सहित 24 जिलों में यूपी बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा रद, मेरठ में शुरू हुई परीक्षा

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) यूपी बोर्ड परीक्षा का बुधवार को दूसरी पाली में दो बजे से होेने वाला अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। इस कारण प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद कर दी गई। मेरठ में परीक्षा निर्धारित समय सारणी के अनुरूप हुई। डीआइओएस ने बताया कि मेरठ की परीक्षा रद नहीं हुई है। 24 जिलों में निरस्त हुई यह परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी।

इन जिलों में रद हुई है परीक्षा

आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली हैं। मेरठ मंडल में बागपत और गाजियाबाद जिले के पेपर रद किए गए हैं। वही सहारनपुर मंडल में शामली की परीक्षा आज द्वितीय पाली में रद्द रहेगी। इनके अलावा सभी जिलों की परीक्षा यथावत जारी रहेगी।

यह है जिलेवार परीक्षार्थियों की संख्या

जिला   कक्षा 12

आगरा 52,395

मथुरा 33,709

मैनपुरी 26,873

एटा 24,749

अलीगढ़ 48,142

गाजियाबाद 22,818

बागपत 14,868

शामली 12,214