बिहार लोक सेवा आयोग की 24 अगस्त से शुरू होगी परिक्षा, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Education

(www.arya-tv.com) बिहार लोक सेवा आयोग आज, 21 अगस्त को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की जानकारी जारी करेगा। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स इसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। आयोग ने इस संबंध में सूचना भी प्रकाशित की है।

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए बिहार के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 खाली पदों को भरा जाएगा। 10 अगस्त को जारी किए गए ई-एडमिट में उम्मीदवार का केंद्र कोड और जिला शामिल है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक एमडिट कार्ड नहीं डाउनलोड किए हैं। वह एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि केवल वही अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें नियमानुसार सफलतापूर्व आवेदन सबमिट किए हैं। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र और आधिकारिक पहचान पत्र की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों के केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय दोनों पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एक भाषा के पेपर के अधीन किया जाएगा, जिसमें कुल वेटेज 100 अंकों का होगा। भाषा पेपर में 100 प्रश्न शामिल होंगे और समय 2 घंटे का होगा। इसके अलावा, प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में 120 अंकों के सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे जाएंगे। समय दो घंटे का होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए स्कूल शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के तहत की किया जाएगा। एग्जाम संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।