(www.arya-tv.com) सलमान खान का लेटेस्ट लुक ने सबको हैरान कर दिया है। उन्हें बिना बालों के देखकर उनके फैन्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। सलमान का ये अंदाज पब्लिकली एक डिनर पार्टी के दौरान नजर आया। इसके बाद से लोग ये भी कहते दिखे कि वह ‘तेरे नाम 2’ के लिए इस अंदाज में दिख रहे हैं। इसी के साथ अब 12 साल पुराना सलमान का ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा ही लिख रखा था।
सोशल मीडिया पर एक्टर्स के फैन्स गड़े मु्र्दे उखाड़ने में खूब माहिर हैं। सलमान खान का नया अंदाज देखते ही वे एक्टर का 12 साल पुराना ट्वीट ढूंढ लाए जो सलमान ने 11 साल पहले किया था। सलमान खान ने इस ट्वीट में लिखा था- सोचता हूं मैं भी टकला हो जाऊं। अब इस ट्वीट को खोजकर लोग इसपर कॉमेंट करते दिख रहे हैं।
एक यूजर ने कहा है- हो गया भाई। एक अन्य ने कहा है, ‘लो हो गए भाई, एकदम डैशिंग लग रहे हो भाई। सलमान भाई ये विष्णुवर्धन वाली मूवी है या फिर शाहरुख की जवान को प्रमोट कर रहे हो?’ एक अन्य ने भी कहा- आज हो भी गया भाई।
विष्णुवर्धन की फिल्म की कर रहे तैयारी?
वहीं दूसरी तरफ सलमान को लेकर चर्चा तेज हो रही है कि वो करण जौहर और विष्णुवर्धन (शेरशाह डायरेक्टर) की अगली फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। कहा ये भी जा रहा है कि सलमान का ये लुक इसी फिल्म का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म इंडियन आर्मी पर बेस्ड होगी।
इंडियन आर्मी की भूमिका में नजर आनेवाले हैं सलमान
इस फिल्म में अपने रोल के लिए सलमान दुबले दिखने की तैयारी में जुटने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान इंडियन आर्मी की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। हालांकि वहीं जानकारी इस बात की भी है कि फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी।