एशिया कप 2023 का आगाज, टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नहीं हुआ चयन

Game

(www.arya-tv.com) एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने आज यानी 21 अगस्त को भारतीय स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। जबकि उप कप्तान हार्दिक पंड्या रहने वाले हैं। वहीं युवा तिलक वर्मा को भी एशिया कप की टीम में मौका मिला है। इसके अलावा कुछ बड़े भारतीय नामों का टीम से पत्ता भी कटा है। आइये ऐसे में जानते हैं कि कौनसे खिलाड़ी एशिया कप की टीम में होने चाहिए थे। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।

भारतीय क्रिकेट टीम के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम से धोखा मिला है। चहल वही खिलाड़ी हैं जिनको 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुना गया था। इसके बाद चहल को 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक ऐसा नाम है जिनको टीम इंडिया के एशिया कप के स्क्वाड में होना चाहिए था। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। गब्बर को कुछ समय पहले ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वह 2022 दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गई वनडे सीरीज के बाद से भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे।

बता दें कि शिखर बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। उन्होंने लगातार बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए अच्छा किया है। इससे अब यह भी साफ होता है कि धवन भारत की शायद वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा ना हों। क्योंकि ऐसी उम्मीद है कि वर्ल्ड कप और एशिया कप का स्क्वाड लगभग-लगभग एक ही रहने वाला है।

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी चयन नहीं हुआ है। भुवी भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्हे भी कुछ समय पहले टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उसके बाद से भुवनेश्वर कुमार भी गब्बर की तरह कमबैक नहीं कर पाए। इनका भी वर्ल्ड कप खेलना लगभग नामुमकिन है।

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप 2023 के लिए बैकअप के रूप में रखा गया है। उन्हें मुख्य टीम में नहीं चुना गया। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो ही उन्हें मौका मिलेगा। लेकिन टीम इंडिया के पास एशिया कप के लिए ईशान किशन हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह का भी तिलक वर्मा की तरह स्क्वाड में चयन हो सकता था। लेकिन उन्हें चुना नहीं गया। रिंकू टीम में लोवर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते थे और फिनिशर के रूप में नजर आ सकते थे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 180 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 38 रन बनाए थे। इस पारी में उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के देखने को मिले थे।