महापौर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ मेडिकल इंस्टिट्यूट का भूमि पूजन

Lucknow
  • भगवान स्वरूप व जीवन उद्धारकर्ता होते हैं डॉक्टर, बोलीं महापौर

 महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल  की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इंदु इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ सेंटर यूनिट 2 का भूमि पूजन। महापौर ने संस्थान के निदेशक  रजनीश श्रीवास्तव ,  राकेश कुमार चतुर्वेदी  के द्वारा लखनऊ को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया।

उक्त कार्यक्रम में  महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप होते हैं। बिना रुके, बिना थके, जिस निस्वार्थ भाव से हमारे हित में समर्पित रहते हैं, उनके इस असीमित धैर्य और समर्पण पर मैं सर झुका कर उन्हें प्रणाम करती हूं। जिस परिस्थिति में दुनिया भाग जाती है वहां डॉक्टरों का सबसे अहम योगदान रहता है। अभी कोरोना महामारी के बुरे दौर को बीते ज्यादा दिन भी नहीं हुए हैं जब डॉक्टरों ने दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का इलाज किया। इस दौरान कई डॉक्टर्स खुद भी कोरोना की चपेट में आए और मरीजों को बचाते-बचाते अपने प्राणों की आहुति दे दी। देश को इस गंभीर महामारी से बाहर निकालने की बड़ी जिम्मेदारी डॉक्टर्स पर थी। कोरोना को हराने में डॉक्टर सबसे बड़े योद्धा के रूप में लड़े। हम कहते हैं हेल्थ इज वेल्थ यानी स्वास्थ्य ही आपका असली धन है, और आप स्वस्थ रहें, इसे डॉक्टर ही सुनिश्चित करते हैं।

उन्होंने कहा कि एक बीमार व्यक्ति से अगर चिकित्सक प्यार व स्नेह से बात कर लेता है तो 50 फीसदी बीमारी उस मरीज की स्वयं ही ठीक हो जाती है, इससे मेरा तात्पर्य है कि डॉक्टरों को हमेशा बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के साथ ही अपने मरीजों से शालीनता व स्नेह के साथ पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों के बाद देश व प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्व की अपेक्षा और अधिक बेहतर बना दिया गया है।आज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मे बेहतर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

उक्त कार्यक्रम में  राज्यसभा सांसद  अशोक बाजपेयी , पूर्व महापौर  सुरेश अवस्थी ,  पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ,  पार्षद दीपक लोधी, इंस्टिट्यूट के निदेशन, डॉक्टर एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।