भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल ने बिना शिकायत जांच न करने मांग उठायी : G S T कमिश्नर मिनिस्ती एस. से मिला प्रतिनिधिमंडल

Lucknow
  • G S T कमिश्नर महोदया से मिला भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल बिना किसी शिकायत के सर्वे छापे न किए जाने की माँग।

(www.arya-tv.com)भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता के नेतृत्व में G S T कमिश्नर मिनिस्ती एस. से मिला प्रतिनिधिमंडल के नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता ने एक माँग पत्र कमिश्नर को सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद के किसी भी बाज़ार में बिना किसी गंभीर शिकायत के G S T विभाग के द्वारा मारे जा रहे छापों पर तत्काल रोक लगाई जाये जिसका आदेश भी जारी कराया जाये उसकी एक प्रति व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। अजय त्रिपाठी मुन्ना रितेश गुप्ता ने कमिश्नर से कहा कि G S T लगाते समय सरकार ने और विभाग ने यह कहा था कि अब सर्वे छापे नहीं होंगे केवल इनकम टैक्स के तर्ज़ पर स्कूटनीय होगी। अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता ने कमिश्नर से पूरे प्रदेश में व्यापार बंधु की बैठके प्रत्येक माह हर हाल में आयोजित हो इसका भी आदेश जारी करने की माँग की।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीक़ी, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष /मीडिया प्रभारी ताज ख़ान, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष/ ज़िलाध्यक्ष लखनऊ नीरज गुप्ता, संगठन के महानगर अध्यक्ष लखनऊ सैय्यद फुरक़ान अहमद , अनुज साहू उपस्थित थे ।