आईआरसीटीसी कराएगा धार्मिक पर्यटक स्थलों की यात्रा:25 मई को आगरा से रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आईआरसीटीसी आगरा से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगी। ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी। 9 रात 10 दिन की यात्रा में शामिल यात्रियों को पैकेज के तहत सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर ले जाया जाएगा। सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 व स्लीपर में 648 सीट पर यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आगरा कैंट से ट्रेन 25 मई को रवाना होगी और 3 मई को वापस आएगी। यात्रा के दौरान लोग बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के दर्शन यात्री कर सकेंगे। ट्रेन में आगरा कैंट सहित ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी/बनारस से बैठने की सुविधा होगी। पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है।

तीन श्रेणियों में कर सकेंगे यात्रा इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का मूल्य 17008 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 15893 रुपए होगा। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का मूल्य 27170 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 25858 रुपए होगा। कम्फर्ट श्रेणी (2एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का मूल्य 35647 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का मूल्य 34072 रुपए है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन या मो. नं. 8287930920 पर कराई जा सकती है।