प्रयागराज में 34 बूथ संवेदनशील:हर गतिविधि पर है प्रशासन की पैनी नजर

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज जनपद में 34 अति संवेदनशील प्लस बूथों की हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर है। इन बूथों पर वीडियो ग्राफी के बीच मतदान हो रहा है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और जिलाधिकारी संजय खत्री इनका दौरा कर रहे हैं।

अति संवेदनशील प्लस बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। बूथ पर पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री के साथ ही साथ 11 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

25 अति संवेदनशील प्लस बूथ नगर निगम सीमा में

जिले में कुल 34 बूथों में से 25 अति संवेदनशील प्लस बूथ नगर निगम सीमा में हैं। इसमें ओम प्रकाश सभासद नगर में दिग्गज सिंह सिंगरौर, तेलियरगंज में महर्षि पतंजलि, गोविंदपुर में सेंट पीटर्स, महाशय मसुरियादीन, करेली हमीदिया गर्ल्स, कटरा में मेरी लूकस, , टैगोर टाउन में कर्नलगंज इंटर कॉलेज, गौसनगर में यादगार हुसैन, रोशनबाग नगर महापंचायत स्कूल, सहारा पब्लिक स्कूल, करेलाबाग में जिला पंचायत प्राथमिक पाठशाला, महेवा में पुरुषोत्तम दास टंडन, रम्मन का पुरवा में आर्यकन्या पाठशाला, शाहा उर्फ पीपलगांव प्राथमिक पाठशाला, काजीपुर में सावित्री देवी शंकर लाल विद्यालय, नैनी में माधव ज्ञान केंद्र, रणजीत पंडित इंटर कॉलेज, तेलियरगंज में एमएनएनआईटी, अल्लापुर हैजा अस्पताल, चक इमाम अली में बाल विद्यालय मंदिर, चकिया में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय अरैल शामिल है। अति संवेदनशील प्लस बूथों में सिरसा का राम प्रताप इंटर कॉलेज, भारतगंज जनता इंटर कॉलेज, लालगोपालगंज का प्राथमिक विद्यालय दनियाल, चैनी, मऊआइमा का इस्लामिया विद्यालय, फूलपुर के विजय लक्ष्मी विद्यालय, इंडिया में डॉ. आम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय ढेड़ा शामिल हैं। शहरी सीमा में पांच पिंक बूथ बनाए गए हैं। इसमें कंपोजिट विद्यालय पीएसी नैनी, बैरहना, एलनगंज, नकासकोहना और प्राथमिक विद्यालय हरवारा प्रथम शामिल हैं।