शातिर टमाटर ने साथियों संग की थी गोरखपुर में लूट:3 बदमाशों को STF ने किया अरेस्ट

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर STF शातिर बदमाश मनोज साहनी उर्फ टमाटर और उसके दो सा​थियों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों ने चिलुआताल इलाके में 4 लाख की लूट की थी। हालांकि, घटना के वक्त 60 लाख रुपए लूट की बात सामने आई थी। लेकिन, इस मामले में केस 4 लाख रुपए लूट का दर्ज किया गया था।

वहीं, STF ने बदमाशों के पास से लूटी गई रकम के 90 हजार रुपए, तमंचा और कारतूस समेत दो आल्टो कार, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। वहीं, बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद STF ने उन्हें रामगढ़ताल पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जहां, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

नवंबर 2022 में हुई थी लूट
दरअसल, नेपाल के एक व्यापारी से चिलुआताल इलाके में 24 नवंबर 2022 में 4 लाख रुपये लूट की घटना हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो आपसी विवाद सामने आ रहा था, लेकिन तलाश में जुटी थी। इस बीच आरोपी पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई थी। STF भी 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश टमाटर की तलाश में लगी थी।

इस बीच उसकी लोकेशन लखनऊ में मिलने पर STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, लिखा-पढ़ी में उसकी गिरफ्तारी रामगढ़ताल इलाके में दिखाई जा रही है। वहीं, STF की पूछताछ में आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। ऐसे में STF का दावा है कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कंपनी का कर्मचारी कर रहा मुखबिरी
STF के मुताबिक, आरोपी मनोज साहनी उर्फ टमाटर का एक गैंग है। जोकि गोरखपुर समेत सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच में भारतीय करेंसी का नेपाली करेंसी में कनवर्जन करने वाली कम्पनियों/एजेंसियों के पैसे लेकर आने-जाने वाले कैरियरों को निशाना बनाता है।

यह गैंग महराजगंज के नौतनवा कस्बे में भी पहले करेंसी कनवर्जन कंपनी/एजेंसियों के कैरियर से लूट की वारदात कर चुका है। इतना ही नहीं, पूछताछ में यह भी पता चला कि इसी कंपनी में काम करने वाला कोई व्यक्ति अब इन्हीं एजेंसियों के कैरियरों के आने-जाने की मुखबिरी कर लूट की वारदातों को अंजाम दिला रहा है।