कोरोना महामारी के कारण 30 सितंबर के बाद आयोजित होगी बीसीसीआइ एजीएम, जानिए किसन दी जानकारी

Game

(www.arya-tv.com) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने जानकारी दी है कि बोर्ड इस साल की वार्षिक आम बैठक (AGM) 30 सितंबर से पहले आयोजित नहीं होगी। कोरोना महामारी के कारण यह फैसला लिया गया है। सचिव ने आगे कहा कि सदस्यों को एक बार तय होने के बाद एजीएम की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआइ को प्राप्त पत्र में, सचिव ने सदस्यों को सरकारी आदेश के बारे में भी सूचना दिया है, जो एजीएम के विस्तार की अनुमति देता है।

पत्र में कहा गया, ‘ कोरोना महामारी के कारण तमिलनाडु सरकार ने दिनांक 30 जून 2021 को अपने सरकारी आदेश नंबर 96  में तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1975 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के लिए वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए वार्षिक आम बैठक आयोजित करने की अवधि तीन महीने सितंबर 2021 से दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआइ की वार्षिक आम बैठक 30 सितंबर 2021 तक नहीं होगी। हम आपको वार्षिक आम बैठक की तारीख के बारे में सूचित करेंगे।’

बता दें कि बीसीसीआइ ने पिछले साल 24 दिसंबर को अपनी 89वीं वार्षिक आम बैठक की थी। बोर्ड के अधिकारी हाल ही में लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को देखने के लिए इंग्लैंड गए थे। इस टेस्ट में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। पदाधिकारियों ने इस दौरान ओमान और यूएई में होने वाला आइसीसी टी-20 विश्व कप के मद्देनजर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ बैठक की।