रेलवे ने कैंसिल की 25 ट्रेनें, जानिए कौन सी है ट्रेंन गाड़ी

Business

(www.arya-tv.com) Indian Railways ने 28 अगस्‍त 2021 को 25 ट्रेनों को Cancel कर दिया है। इनमें 02205 MS-RMM SF SPL, 04601 PTK-JDNX PASSANGER, 04699 PTK-JDNX EXPSPL, 05225 PRNA-SHC-DEMU PASS. SPL, 06779 TPTY-RMM SPL, 08705 R DGG MEMU SPL, 00108 MFP-MMR KISAN PEXP, 02444 JU DEE SF EXP, 05230 SHC-BAKT DEMU PASS. SPL, 05670 DBRT-GHY EXPRESS SPECIAL, 06852 RMM MS SPL, 08710 DGG R MEMU SPL शामिल हैं।

केंद्र सरकार की मानें तो कोविड की स्थिति को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने अभी तक यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं किया है। रेलवे दैनिक औसत आधार पर 1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था। मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकारों के सुझावों और चिंताओं एवं स्वास्थ्य परामर्श को ध्यान में रखते हुए सीमित स्टॉपेज वाली विशेष ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है।

कैंसिल ट्रेन का Refund मिलेगा

रेलवे जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को पहले दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जान सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।