जमीन विवाद में गई एक वृद्धा की जान, ​परिवार वालों ने किया हाईवे जाम

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के के नवेली गांव में जमीन के विवाद में हुए बवाल में वृद्धा की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को हाईवे किनारे कराया इस दौरान करीब 1 घंटे तक दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रही परिजन एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे।

गांव निवासी ब्रजेन्द्र सिंह का पड़ोसी प्यारेलाल से जमीन का विवाद चल रहा है बीती 6 दिसंबर को दोनों पक्षों के बीच इसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी विजेंद्र का आरोप है कि उनकी मां शिव प्यारी इस दौरान घायल हो गई। हैलट में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।

कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम प्यारेलाल उसके पुत्र उमेश, चंद्रपाल, बेटी अंकिता व संदीपा पत्नी रघुवीर के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को वृद्धा की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुगल रोड पर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी व जमीन के विवाद के निस्तारण की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को हाईवे किनारे कराकर जाम खुलवाया। तब तक हाईवे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान करीब 1 घंटे तक हाइवे जाम रहा। परिजन एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर आए थे।