सीएम योगी ने दी शहीद पृथ्वी सिंह को श्रद्धांजलि, 50 लाख की मदद का दिया आश्वासन

Agra Zone

(www.arya-tv.com) कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के सरन नगर स्थित आवास पर शुक्रवार दोपहर को तकरीबन 3:36 बजे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम ने शहीद विंग कमांडर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन और शहर के विधायकगण मौजूद रहे। 

हादसे से पूरा देश हुआ आहत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश आहत है। सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलने के बाद एलान किया कि राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। केंद्र और यूपी सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद परिवार को दिया जाएगा।

सीडीएस जनरल ​बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

आगरा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य शहीद सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आगरा में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे। शहीद के पिता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के आगमन पर सरन नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। भगवान टॉकीज और नगला पदी पर रास्ता रोक दिया गया। क्षेत्र की दुकानें पहले ही बंद हैं।

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान आगरा के सरन नगर (दयालबाग) के रहने वाले थे। सीडीएस बिपिन रावत के साथ वह भी बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर देर रात तक आगरा पहुंचने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार अब ताजगंज शमशान घाट पर होगा। पहले पोइया घाट पर अंतिम संस्कार होना था। परिजनों की इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार का स्थान बदला गया है। 

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की सादगी और जज्बे का हर कोई कायल था। वह जब भी घर आते थे तो पड़ोसियों और रिश्तेदारों से जरूर मिलते थे। उनके निधन से सरन नगर समेत पूरे आगरा में शोक की लहर है। विंग कमांडर के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। हालांकि अभी शहीद का पार्थिव शरीर नहीं आया है। 

युवाओं ने लगाए भारत माता के जयकारे

पुलिस ने न्यू आगरा से पोइया घाट मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी है। चेकिंग के बाद लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है। ताजगंज मोक्षधाम में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार होगा। शव यात्रा दयालबाग से नेशनल हाईवे-19, एमजी रोड होते हुए गुजरेगी। ऐसे में मार्ग पर जाम न लगे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।