कानपुर में एक शाम शहीदों के नाम समारोह, देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी समिति की ओर से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 23 मार्च को शहीदों की याद में उनकी शहादत को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कर्यक्रम गुरुवार रात 8 बजे शुरू हुआ, जो देर रात चलता रहा। इस कार्यक्रम में देश-भक्ति संगीत प्रस्तुत किये गए।

सरदार नीतू सिंह ने बताया कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार भगत सिंह एवं राजगुरू को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश से आयोजन हुआ। नामदेव गुरुद्वारे किदवई नगर में इस कार्यक्रम में भगत सिंह के गांव की मिट्टी के दर्शन भी कराए गए।शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया।इस कार्यक्रम को वैशाली जानकी ग्रुप दिल्ली व गोल्डन वाइस के कलाकारों द्वारा विशेष रूप से रंगमंच के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुति की गई। देश भक्ति संगीत और नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में गुरु का अटूट लंगर भी किया गया । कर्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रति प्रेम और श्रद्धा के प्रति लोगों में जागृत करने का काम किया गया। कार्यक्रम के सहयोग में सरदार मोहकम सिंह, डायमंड यूसुफ ,कंवलजीत सिंह, मानूं गायिका, पदमा शर्मा, गुरदीप सिंह सहगल, सुरेंद्र पाल, एंकर पद्मिनी शर्मा, मंजीत सिंह चड्डा, हरप्रीत सिंह, सम्मिलित रहे।