अमेरिका ने रूस की दिखाई अपनी ताकत, पोलैंड और जर्मनी भेजे 2 हजार सैनिक

# International

(www.arya-tv.com) यूक्रेन और रूस के तनाव के बीच अमेरिका यूक्रेन के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है। यूक्रेन व रूस के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए अमे​रिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हफ्ते 2,000 सैनिकों को पोलैंड और जर्मनी भेजने का फैसला किया है। और जर्मनी से रोमानिया में 1,000 और सैनिक स्थानांतरित किए जा रहे हैं।

अमेरिका के पास नहीं है साक्ष्य, रूस करेगा यूक्रेन पर हमला
अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि वह यह कदम यूरोप के नाटो सदस्यों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए उठा रहा है। हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्रालय का उसके पास इस बात के साक्ष्य नहीं हैं कि रूस आने वाले समय में यूक्रेन पर हमला करने जा रहा है।

अमेरिकी सैनिक यूक्रेन में नहीं होंगे दाखिल: पेंटागन
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का कहना है कि अमेरिकी सैनिक यूक्रेन में नहीं दाखिल नहीं होंगे। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी कमान में वे आगामी दिनों में नये मोर्चे की ओर जायेंगे। इसका मकसद यूक्रेन की सीमा के समीप के रूसी सैन्य जमावड़े को लेकर बढ़े हुए तनाव के बीच सहयोगियों को आश्वस्त करना है।

जॉन किर्बी ने आगे कहा कि सैनिकों की यह तैनाती आने वाले दिनों में होगी। और यूक्रेन-रूस तनाव को देखते हुए पिछले सप्ताह 8500 सैनिकों को अलर्ट पर रखा गया है और 3000 सैनिकों की तैनाती उससे अलग है। पेंटागन के प्रवक्ता ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं है इसलिए अमेरिका के इन 3000 सैनिकों की तैनाती उसके यहां नहीं होगी।

पेंटागन ने एक अलग लिखित बयान में कहा कि सैनिकों की तैनाती का उद्देश्य आक्रमण रोकना और जोखिम जोखिम बढ़ जाने के दौरान अग्रिम सहयोगियों में अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाना है। किर्बी ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि नाटो के प्रति अमेरिकी कटिबद्धता के लिए हम पुतिन और दुनिया को एक संकेत देते हैं।

बता दें, रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास अपने एक लाख सैनिकों एवं बख्तरबंद वाहनों की तैनाती की है। इससे यूरोपीय देशों एवं अमेरिका में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है।