अमेरिका: पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति की आरोपी की तरह तस्वीर खींची, 20 मिनट जेल में रहे ट्रम्प

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को मग शॉट की प्रक्रिया का सामना करना पड़ा। ऐसे में, डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे सेवारत या पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिनकी पुलिस ने किसी मामले में आरोपी के तौर पर फोटो ली है। अमेरिका में पहले कभी किसी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति को इस प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ा था। दरअसल, ट्रंप ने गुरुवार को चुनावी धोखाधड़ी मामले में अटलांटा जेल में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद औपचारिक रूप से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में मग शॉट लिया गया और करीब आधा घंटा बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

डोनाल्ड ट्रंप को अदालत ने आत्मसमर्पण करने का सुझाव दिया था। इसपर 77 वर्षीय ट्रंप समेत इस मामले में आरोपी बनाए गए कुल 19 अन्य लोगों ने भी आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें जॉर्जिया स्टेट के फुल्टन काउंटी जेल में गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें, चुनावी साल से ठीक पहले इस साल ट्रंप कुल चार बार अमेरिका के अलग-अलग अदालतों में कुल चार बार आत्मसमर्पण कर चुके हैं

डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे सेवारत या पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिनकी पुलिस ने किसी मामले में आरोपी के तौर पर फोटो ली है। अमेरिकी कानूनों के अनुसार, पुलिस द्वारा आरोपित के चेहरे की फोटो खींचने को मग शॉट कहते हैं। मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप हैं कि उन्होंने जॉर्जिया में साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रची थी।

डोनाल्ड ट्रंप का मग शॉट अटलांटा जेल में लेना था, जिसके लिए उन्होंने न्यू जर्सी से उड़ान भरी। पूर्व राष्ट्रपति अपने निजी हवाई जहाज से अटलांटा के लिए रवाना हुए और बाद में फुल्टन काउंटी जेल पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक इतंजार कर रहे थे। मालूम हो कि ट्रंप के जेल पहुंचते ही दर्जनों समर्थक ट्रंप के बैनर और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए।

ट्रंप को जॉर्जिया में 13 अलग-अलग मामलों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें धोखाधड़ी, झूठे बयान सहित कई मामले शामिल हैं। वहीं इससे पहले ट्रंप के पूर्व सहयोगी मार्क मीडोज ने फुल्टन काउंटी में आत्मसमर्पण कर दिया था। काउंटी की वेबसाइट के अनुसार, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडोज ट्रंप के साथ उन 18 सह आरोपितों में से एक हैं, जिन पर वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के लिए साजिश रचने में ट्रंप की मदद करने का आरोप है।

वहीं, ट्रंप ने जेल में केवल 20 मिनट बिताए और वापस अपने न्यू जर्सी गोल्फ क्लब में चले गए। हालांकि, अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन हवाई अड्डे पर अपने निजी विमान में चढ़ने से पहले, उन्होंने दावा किया उन्हें फंसाया जा रहा है। वहीं, अपनी गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए सबसे आगे चल रहे ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए बहुत दुखद दिन था। उन्होंने कहा कि यहां जो हुआ वह न्याय का मजाक है। मैंने कुछ गलत नहीं किया।

फुल्टन काउंटी जेल के रिकॉर्ड के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप कैदी नंबर P01135809 का मग शॉट लिया गया। इस दौरान, ट्रंप को कैमरे की ओर घूरते हुए कैद किया गया। शेरिफ कार्यालय द्वारा जारी की गई तस्वीर में, ट्रंप गहरे नीले रंग का सूट, सफेद शर्ट और लाल टाई पहने हुए कैमरे की ओर गुस्से से देखते हुए दिखे। फुल्टन काउंटी जेल ने ट्रंप की लंबाई छह फुट तीन इंच (1.9 मीटर), उनका वजन 215 पाउंड (97 किलोग्राम) और उनके बालों का रंग सुनहरा या स्ट्रॉबेरी बताया।