कोरोना के साथ ही गर्मी की वजह से बढ़ी दूसरी संक्रामक बीमारियां, जानिए कौन सी है ये बीमारियां

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) कोविड संक्रमण के साथ जिले में गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल में बीमार और मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए करीब ढाई हजार लोग पहुंचे। इसमें उल्टी, दस्त, बुखार, खांसी आदि के सबसे अधिक मरीज रहे। इस दौरान ओपीडी की लाइन में लगे अधिकतर लोग कोविड गाइड लाइन का पालन करते नजर आए।

जिले में बीते दिनों तापमान 36 फीसद तक पहुंच चुका है. हर दिन बदलते तापमान के चलते बीमारियेां ने जन्म लेना शुरू कर दिया है. वहीं गर्मी के चलते मच्छर भी बढ़े हैं. ऐसे में मलेरिया भी बढ़ने लगा है. शनिवार को जिला अस्पताल आए मरीजों में कई मरीजों की मलेरिया जांच भी कराई गई।

चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण ही डायरिया और वायरल फीवर भी बढ़ा है। शनिवार को जिला असप्ताल के बच्चा वार्ड में डायरिया संक्रमित छह बच्चों को भर्ती किया गया। इसके अलावा सबसे अधिक मरीज उल्टी, दस्त, खांसी ओर जुकाम से संबंधित रहे।

जिले में घट रही कोरोना की रफ्तार से जिला अस्पताल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी। ऐसे में जिला अस्पताल में दूसरी बीमारियों से संबधित मरीजों के आने की संख्या भी बढ़ी थी लेकिन अब एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार बढ़ी है।

वही गर्मी के चलते दूसरी बीमारियां भी पनप रही हैं। पिछली बार कोरोना के केस बढ़े थे तो ओपीडी बंद कर दी गई है। ऐसे में दूसरी बीमारियों के मरीजों को खासी तकलीफ सहनी पड़ी थी। अब यही डर फिर से लोगों को सताने लगा है।