(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म शुक्रवार, 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. स्काई फोर्स को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सबके बीच एक्टर ने करोड़ों की कमाई भी कर दी है. दरअसल अक्षय ने डबल कीमत पर अपना मुंबई का एक अपार्टमेंट बेच दिया है.
अक्षय ने डबल कीमत में बेचा अपना मुंबई का अपार्टमेंट
रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने शुक्रवार को बयान में कहा, उसने इस लेनदेन से संबंधित प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स पर गौर किया. अक्षय कुमार द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट स्काई सिटी में स्थित है. स्काई सिटी को ओबेरॉय रियल्टी द्वारा डेवलेप किया गया है और यह 25 एकड़ में फैली हुई है. स्क्वायर यार्ड्स ने कहा, ‘‘ अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदा था और हाल ही में उन्होंने इसे 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है जो मूल्य में 78 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.’’
कितना है अपार्टमेंट का एरिया?
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार द्वारा बेचे गए अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,073 स्क्वायर फुट है. इसमें दो कार खड़ी करने की पार्किंग भी है. इस लेनदेन में 25.5 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी दी गई है.
स्काई फोर्स की रिलीज के बीच बेचा है अपार्टमेंट
बता दें कि अक्षय कुमार ने अपना फ्लैट अपनी फिल्म स्काई फोर्स की रिलीज के बीच बेचा है. एक्टर की ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को अभी तक दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा और लोग इसे काफी इमोशनल फिल्म बता रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म अक्षय के डूबते करियर को सहारा दे पाएगी या नहीं. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान भी हैं.