(www.arya-tv.com) आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में 11 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने एक्शन लेते हुए आरोपी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वहीं मामले की त्रिस्तरीय जांच के लिए तीन अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं. घटना की सीसीटीवी और अन्य माध्यम से एसएन प्रशासन भी जांच कर रहा है.
बता दें कि बीते मंगलवार को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) के बाल रोग विभाग में भर्ती 11 वर्षीय नाबालिग मरीज से मंगलवार रात कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक जूनियर डॉक्टर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. कॉलेज के प्रिंसिपल ने प्रथम वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टर 28 वर्षीय दिलशाद हुसैन को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए अनुशासनात्मक, विभागीय और आंतरिक – तीन समितियां गठित कीं.
बुखार से पीड़ित लड़की को अगले दिन बाल चिकित्सा विभाग में ट्रांसफर करने से पहले 6 सितंबर को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था. लड़की की मां ने पुलिस शिकायत में कहा कि हुसैन, जो मंगलवार रात करीब 11.55 बजे ड्यूटी पर था, उसने उसकी जांच करने के बहाने उसका यौन उत्पीड़न किया. परिजनों ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया.