बरौनी-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में बैड टच के आरोपी रेलकर्मी की हत्या

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  बिहार के बरौनी से दिल्ली जा रही हमसफ़र ट्रेन में एक बच्ची से बैड टच के आरोप में रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की यात्रियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक 02563 स्पेशल क्लोन ट्रेन के कोच नंबर M1 में 9 साल की बच्ची से प्रशांत नाम के एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी. इसके बाद लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से यात्रियों ने उसे पीटना शुरू किया और कानपुर तक लाये. कानपुर में जीआरपी ने प्रशांत कुमार को अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले को ऐशबाग जीआरपी के पास भेजा

जानकारी के मुताबिक मृतक प्रशांत कुमार (34) रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. आरोप है कि जिस बर्थ पर वह बैठा था, वहां बिहार का एक परिवार भी सफर कर रहा था. महिला का आरोप है कि जब टॉयलेट गई थी तो मृतक ने उसकी 9 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की. यह बात बच्ची ने अपनी मां को बताई. जिसके बाद सह यात्रियों ने उसे पीटना शुरू किया तो कानपुर तक पीटते रहे, जहां लहूलुहान हालत में उसे जीआरपी को सौंपा गया. जीआरपी ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.

मृतका की मां ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
कानपुर जीआरपी का कहना है कि महिला की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं प्रशांत के परजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले को अब ऐशबाग जीआरपी को ट्रांसफर करने की बात भी कही जा रही है.