(www.arya-tv.com) लखनऊ. सितंबर महीने में मॉनसून ऐसा मेहरबान हुआ कि लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई. इस दौरान मकान, दीवार, पेड़ और आकाशीय बिजली गिरने से 32 लोगों की जान चली गई. सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ, जहां पिछले 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से 19 लोगों की मौत हो गई. अगर मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं हैं. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मॉनसून के एक्टिव होने से मंगलवार रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो कि गुरुवार रात तक जारी रही. इस दौरान कई जगह हादसे देखने को मिले, मैनपुरी में अलग अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई. एटा में अलग-अलग क्षेत्रों में मकान गिरने से दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. इसी तरह फिरोजाबाद में मकान की दीवार गिरने सेदो लोगों की मौत हो गई. कासगंज के पटियाली क्षेत्र में दो जगहों पर दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. मथुरा में घर गिरने से दो लोगों की जान चली गई. वहीं वृंदावन में भी दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. अलीगढ़ और आगरा में भी एक-एक की मौतें हुईं.
इसी तरह बुंदेलखंड और मध्य यूपी में भी बारिश की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई. झांसी में भारी बारिश ने दो लोगों की जान ले ली. पूर्वांचल के आजमगढ़ में लालगंज में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई, जबकि चंदौली के तोरवा गांव में पांच वर्ष के मासूम की जान चली गई. इसके अलावा मुरादाबादमें बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मजदूर की दो वर्षीय बेटीपांच वर्षीय नाती की मौत हो गई.
आज स्कूल बंद
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस और बहराइच, सीतापुर, हरदोई और अमरोहा में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.