वाराणसी में कथक कार्यशाला का समापन:नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने दी प्रस्तुति

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में नटराज संगीत अकादमी ने कथक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला सात दिन तक चली, जिसमें विभिन्न जनपदों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में विभिन्न वर्ग के कलाकारों ने प्रशिक्षण लिया और कथक करके लोगों को मनमोह लिया। नन्हे-मुन्ने कलाकरों ने मात्र 7 दिनों में यह प्रशिक्षण लेकर रविवार को अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के शुरूआत में 15 नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने “मधुरम मधुरम” गीत पर नृत्य कर लोगों का मनमोहित कर दिया। इन कलाकारों को कथक को सब्जी-पुड़ी,1-2-3 के कोड से नृत्य को सिखाने का प्रयास इनके प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया गया। सफेद और लाल पोशाक में इन कलाकारों ने बेहतर नृत्य कर लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया और खुब तालियां बटोरीं। लगभग 15 मिनट तक नन्हें मुन्ने कलाकारों ने मंच पर नृत्य किया।

संगठन की निर्देशिका संगीता सिन्हा ने कहा कि हमारा उद्देश है कि हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता का विकास हो। बाल कलाकारों से लेकर युवा कलाकारों के बीच में हमारे पुराने नृत्य का प्रचार-प्रसार और विस्तार हो। कथक कार्यशाला में पं राममोहन महाराज ने बच्चों को कथक का प्रशिक्षण दिया। मंच पर सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

यह कार्यक्रम सनबीम भगवानपुर के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों को प्रशिक्षित किया गया। उसके उपरांत 8वें दिन मंच पर सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में 5 वर्ष से 20 वर्ष तक के कलाकार शामिल हुए।