Karnataka Election Results 2023: …तो सिद्धरमैया का CM बनना तय? इस रिपोर्ट ने तस्वीर साफ कर दी

# ## National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है. दरअसल, राज्य में बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के राज्य ईकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर पेच फंस गया है. ऐसें में मुख्यमंत्री पद पर अंतिम रूप से किसी एक चेहरे के चुनाव के लिए पार्टी के तीनों पर्यवेक्षक और प्रभारी दिल्ली के लिए चार्टर्ड प्लेन T4 से निकलेंगे.

राज्य में कांग्रेस का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर विधायकों की राय लेने की प्रकिया देर रात तक चली. जिसमें कई विधायकों ने खुल कर बात नहीं की. हालांकि कुछ विधायकों ने इस पर खुल कर बात करने की बजाय गुप्त रूप से लिखकर अपनी राय बताई. सूत्रों के मुताबिक विधायकों की रायशुमारी में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को बढ़त मिली है. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर गांधी परिवार से चर्चा करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे फैसला लेंगे. दरअसल, चुनाव पूर्व ही डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए लड़ाई दिख रही थी. लेकिन राज्य में चुनाव जीतने के लिहाज से दोनों ने अपने मदभेदों को कुछ समय के लिए पीछे कर दिया था.

डीके शिवकुमार ने कहा-मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसके लिए मैं तैयार हूं

इस बीच सुबह पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार ने कहा है कि वो दिल्ली नहीं जा रहे, कांग्रेस सूत्रों ने कल बताया था कि मंगलवार की शाम को डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली जाएंगे. डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसके लिए तैयार हूं. बता दें कि कि सिद्धारमैया 2013 से 2018 के बीच राज्य की सत्ता संभाल चुके हैं. उनके पास मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने की क्षमता और अनुभव पहले से है. यही कारण है कि विधायकों की राय में सरकार चलाने के लिहाज से सिद्धारमैया ज्यादा फिट बैठते हैं.