​नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जोन 8 के नालों का निरीक्षण किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों के साथ आशियाना क्षेत्र में आने वाले समस्त नालों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने नालों की हो रही सफाई का समीक्षा की और साथी किला मोहम्मदी गांव में सिंचाई विभाग द्वारा नाले की सफाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। इस संबंध में इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बारिश से पहले लखनऊ के सभी जोनों में नालों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है जिसमें अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर नाले की सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है अगर किसी प्रकार की कोई कमी रह जा रही है तो उसको संबंधित जोन के नगर अभियंता और जोनल अधिकारी को तत्काल अवगत कराया जा रहा है इस संबंध में इंद्रजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जो भी जलभराव हो रहा है उसका मुख्य कारण छोटे नालों की कनेक्टिविटी है अगर क्षेत्र में भरने वाले पानी का निकास सही ढंग से नालों में हो रहा है तो जलभराव की समस्या को 90% तक कम किया जा सकता है इसलिए नगर निगम का सारा ध्यान इस ओर है कि जितने बड़े नाले हैं उनकी कनेक्टिविटी छोटे-छोटे नालों में हो जाए जिससे बारिश के समय में किसी प्रकार की जलभराव की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। जिन नालों की सफाई अन्य विभागों से होनी है उन विभागों के विभागाध्यक्ष को जिलाधिकारी के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है जिससे नगर निगम से ऑर्डिनेशन करते हुए सही समय पर नालों की सफाई हो जाए। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ जोन 8 के नगर अभियंता एस.सी. सिंह नगर अभियंता जोनल अधिकारी अजीत राय,पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी,पार्षद प्रति​निधि कमलेश सिंह,आर.टी.आई.एक्टिविस्ट ज्ञानेश पांडेय और अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।