वाराणसी में घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान:तुलसी घाट पर रखा अमृत कलश

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के अस्सी घाट पर सृजन संस्था एवं विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के साथ वन विभाग की टीम ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी शामिल हुए। इस अभियान के तहत वाराणसी के घाटों पर रैली निकाली गई एवं घाट की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए तुलसी घाट पर दो अमृत कलश रखा गया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी को जागरूक करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्सी घाट पर झाड़ू लगा कर सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि काशी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। घाटों की स्वच्छता एवं सुविधाओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं, इसके लिए सरकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है।

सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण मुक्त के लिए सभी को शपथ दिला कर जन जन को इस अभियान में आगे आने की अपील की। गंगा के किनारे घाटों पर रखे गए गमलों को सिंचित किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के रेंजर दिवाकर दुबे, डिप्टी रेंजर राजकुमार गौतम, संतोष कुमार वन दरोगा, विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के मैनेजर अनिरुद्ध सिंह, अरविंद सिंह और सुशांत दत्ता आदि रहे।