वाराणसी में नामांकन के बाद 76 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत, जानें जांच में कितने हुए फेल

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। प्रेक्षक की मौजूदगी में आरओ की ओर से की गई नामांकन पत्रों की जांच में पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से छह, अजगरा (अ0जा0) से 11, शिवपुर से छह, रोहनिया से 10, वाराणसी उत्तरी से नौ, वाराणसी दक्षिणी से 13, कैंटोंमेंट से 10 तथा 391 सेवापुरी से 11 सहित कुल 76 नामांकन पत्र वैध एवं विधिमान्य पाए गए।

नामांकन पत्रों की जांच में विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से डॉ. अवधेश सिंह-भारतीय जनता पार्टी, अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बाबूलाल-बहुजन समाज पार्टी, अमरनाथ सिंह-आम आदमी पार्टी, राजेश कुमार सिंह-अपना दल (कमेरावादी), श्रीप्रकाश मिश्र- निर्दलीय समेत छह के पर्चे सही मिले।

अजगरा से त्रिभुवन राम-भारतीय जनता पार्टी, रघुनाथ-बहुजन समाज पार्टी, हेमा देवी-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बागेश्वर-सर्वजन सनातन पार्टी, राजपति बनवासी-राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, विद्या देवी- बहुजन मुक्ति पार्टी, सत्यप्रकाश-आम आदमी पार्टी, सीताराम-जन अधिकार पार्टी, सुनील कुमार-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अनूप कुमार-निर्दलीय, विद्या प्रकाश-निर्दलीय समेत 11 जांच में पास हुए।