मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर प्रशासन लेने जा रहा है कड़ा एक्शन

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने भले ही मऊ सदर सीट जीत ली हो लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद देख लेने की धमकी पर प्रशासन अब उनको बख्शने के मूड में नहीं है।

पहले दिन के एक्शन के बाद पुलिस ने अगले दिन ही एक और मुकदमा दर्ज कर अपनी सख्ती का अहसास करा दिया था। अब सरकार गठन होने के बाद मुख्तार और उनके परिवार के अवैध साम्राज्य पर दोबारा बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से सुभासपा से मैदान में थे। एक चुनाव प्रचार के दौरान 03 मार्च की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मैदान में एक चुनावी जनसभा के दौरान अब्बास अंसारी ने मंच से कहा था कि उनकी अखिलेश यादव से बात हो गई है और सरकार बनने के बाद अधिकारियों के छह महीने तक ट्रांसफर रोक दिए जाएंगे। पहले उनका हिसाब किताब किया जाएगा।

इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अब्बास के प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी थी। 04 मार्च को उसके ऊपर 171 एफ और 506 आईपीसी धारा में मुकदमा दर्ज किया था। फिर 05 मार्च को ही विवेचना के बाद पुलिस ने 186, 189, 153ए और 120 बी धाराएं बढ़ा दी हैं।