होली बाद से एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा, जानें कितना लगेगा खर्च

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। होली बाद लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। जनरल कोचों में आम यात्रियों की राह आसान हो जाएगी। आरक्षण के नाम पर लगने वाला 15 से 30 रुपये अतिरिक्त किराया भी कम हो जाएगा। साथ ही आरक्षित टिकट बुक कराने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।

जानकारों के अनुसार सभी ट्रेनों में एक साथ यह सुविधा लागू नहीं होगी। ट्रेनों के आरक्षित टिकटों की बुकिंग के आधार पर जनरल टिकटों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी, गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी, लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आदि कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में होली बाद मार्च और अप्रैल से ही जनरल टिकटों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। कुछ ट्रेनों में मई तो कुछ में जून से यह सुविधा शुरू होगी।

यहां जान लें कि एक जून 2020 से एक्सप्रेस ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित कन्फर्म टिकट ही मान्य हैं। जनरल कोच का टिकट भी आरक्षित ही मिलता है। अब जब स्थिति सामान्य हो गई है तो लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी देशभर में जनरल टिकट की व्यवस्था लागू करने की मांग उठने लगी है। यात्रियों की मांग और परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों को एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर द‍िया है।