(www.arya-tv.com) अयोध्या में होने वाली फिल्मी रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार भी मनोज तिवारी, भाग्यश्री, रवि किशन रजनमुराद, गिरिजा शंकर समेत अनेक बॉलीवुड स्टॉर रामलीला में विभिन्न किरदार निभाएंगे। इसके साथ ही इस बार राम नगरी की यह रामलीला एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगा । यह दावा अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) का है।
उनका कहना है कि इस बार अयोध्या की रामलीला सभी रिकॉर्डों को तोड़ देंगी, इस बार देश विदेश के 30 करोड़ से अधिक भक्त दूदर्शन समेत विभिन्न चैनलों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरीए राम लीला को देंगे । इस बार सभी चैनलों और सोशल मीडिया पर राम लीला के प्रसारण की अनुमति रहेगी। इसके अलावा लक्ष्मणघाट के स्थान पर रामकथा पार्क में इस बार रामलीला का मंचन किया जाएगा, माना जा रहा है कि इस पर रामलीला में भी भारी भीड़ एकत्र होगी।
अयोध्या में 2020 से सुभाष मलिक (बॉबी) की अध्यक्षता में फिल्मी रामलीला का मंचन हो रहा है। कोरोना के कारण पहली बार ऑनलाइन प्रसारण ही किया गया था, जिसे देश दुनिया के 16 करोड़ लोगों ने इस रामलीला को देखा था। 2021 में यह संख्या बढ़कर 22 करोड़ और 2022 में 25 करोड़ पहुंच गई। इस दौरान मनोज तिवारी, रवि किशन, रजा मुराद समेत कई जानी मानी हस्तियों ने रामलीला का मंचन किया।
फ़िल्म स्टार भाग्यश्री अयोध्या की रामलीला मे वेदमती की भूमिका निभाएँगी
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने कहा की हमें बहुत खुशी हो रही हैं। हर साल की भांति इस साल भी बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्म स्टार भाग्यश्री अयोध्या की रामलीला मे वेदमती की भूमिका निभाएँगी। पिछले साल भाग्य श्री शबरी का किरदार निभाया था। पहली राम लीला में मां सीता की भूमिका में भाग्यश्री नजर आएंगी।
शाम 7 से रात 10:00 बजे रामलीला का होगा लाइव प्रसारण
इस साल 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन रामकथा पार्क नयाघाट में होगा। जिसका लाइव प्रसारण शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक किया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह के के सहयोग से इस बार भी रामलीला का मंचन किया जाएगा।