दाखिल-खारिज में आपत्ति लगाने के बाद भी नहीं की सुनवाई;किसान सुसाइड कांड में तहसीलदार पर कार्रवाई

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  करोड़ों की जमीन धोखेबाजी से हड़पे जाने पर खुदकुशी करने वाले किसान बाबू सिंह मामले में महाराजपुर के नायब तहसीलदार आशीष पटेल ने मनमानी की। डीएम ने एडीएम (आपूर्ति) अजित प्रताप सिंह से जांच कराई। इसमें पुष्टि हुई कि आशीष ने भाजपा नेता आशू दिवाकर के दबाव में एकतरफा दाखिल खारिज कर दिया। डीएम विशाख जी. ने नायब तहसीलदार पर कार्रवाई के लिए राजस्व बोर्ड से संस्तुति की है।

3 बार दी थी किसान ने
तीन बार आपत्ति के लिए प्रार्थना पत्र बाबू सिंह ने आपत्ति के लिए तीन बार प्रार्थना-पत्र दिया था। इसके बावजूद नायब तहसीलदार ने चौथी बार में आपत्ति का इंतजार किए बिना प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। इसका खुलासा एडीएम आपूर्ति अजित प्रताप सिंह की जांच में हुआ है। दोनों ही दाखिल खारिज दो महीने में हो गए। इसमें बाबू सिंह को सुना तक नहीं गया।

केडीए के अफसरों ने भी की मनमानी
चकेरी के किसान बाबू सिंह की मौत के मामले में आरोपी भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन उर्फ आशू दिवाकर के इशारे पर सिर्फ तहसील ही नहीं नाच रही थी केडीए के अफसर भी मेहरबान रहे। षड्यंत्र के तहत बाबू सिंह की कृषि भूमि छीनी गई, नियम को ताख पर रख चट रजिस्ट्री पट दाखिल खारिज भी कर दिया गया।

हड़पने के बाद शुरू की प्लाटिंग
भूमि हड़पते ही आरोपितों ने उस पर प्लॉटिंग भी शुरू कर दी। न तो तहसील से जमीन का भू उपयोग बदला गया न ही केडीए से ले आउट प्लान पास कराया गया। सिर्फ आशू दिवाकर के रसूख से काम होता रहा और अफसर आंख मूंदे रहे।

नियमों को ताक पर रखकर मनमानी
नायाब तहसीलदार महाराजपुर की कोर्ट में बाबू सिंह की 15 बीघा और 10 बिस्वा जमीन के दाखिल खारिज राहुल जैन और मधुर पांडेय के नाम हुए थे। खतौनी आते ही आशू दिवाकर और उसके गुर्गों ने किसान से कब्जाई जमीन पर प्लाटिंग भी शुरू कर दी थी। जिसे देखते ही बाबू सिंह तनाव में आ गए थे। इसके बाद ही उन्होंने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी।

जमीन पर प्लॉटिंग रोकने की कोशिश की थी
अहिरवां के मथुरा खेड़ा गांव में हो रही प्लॉटिंग को बाबू सिंह ने रोकने की कोशिश की थी। लेकिन वहा तैनात दबंगों ने बाबू सिंह को फटकारते हुए भगा दिया था। इससे वह आहत हो गए थे और नौ सितंबर को जान दे दी थी। दूसरे दिन आरोपियों पर एफआईआर हुई थी।