(www.arya-tv.com) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने निशाना साधा है। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को धोखेबाज बताते हुए कहा है कि वह कभी भी INDIA गठबंधन को धोखा दे सकते हैं। नीतीश कुमार पीएम का चेहरा बनने के लिए INDIA गठबंधन में शामिल हुए थे।
लेकिन INDIA गठबंधन ने नीतीश कुमार को संयोजक भी नहीं बनाया है। जिसके बाद से नीतीश कुमार का INDIA गठबंधन के प्रति रुझान कम होता दिख रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में वह मजबूती के साथ लड़ेंगे।
‘नीतीश कुमार पर कोई भी विश्वास नहीं करता’
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी INDIA गठबंधन को धोखा दे सकते हैं। नीतीश कुमार महागठबंधन हो या फिर एनडीए सभी को पहले भी धोखा दे चुके हैं। उनका कोई भी विश्वास नहीं करता है। यही वजह है कि INDIA गठबंधन ने भी उन पर विश्वास नहीं जताया है।
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में राजद और जदयू का गठबंधन सत्ता के लालच में हुआ है। बिहार में दोनों का बेमेल गठबंधन हैं, लेकिन दोनों सत्ता में रहने के लिए बिहार में बेमेल गठबंधन को चला रहे हैं। चिराग पासवान ने दावा किया है कि राजद और जदयू का गठबंधन बहुत दिनों तक चलने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव की सरकार को जंगलराज की संज्ञा नीतीश कुमार ने ही दी थी, अब उसी जंगलराज वाले नेताओं के साथ नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। इसीलिए उन पर कोई यकीन नहीं करता है। उनको पलटूराम भी इसीलिए कहा जाता है।
दलित परिवार को सांत्वना देने कौशांबी पहुंचे चिराग
चिराग पासवान कौशांबी में दलित परिवार के तीन सदस्यों की हुई निर्मम हत्या के बाद परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। प्रयागराज एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखित के साथ ही मौखिक रूप से भी अवगत कराएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार को जरूर न्याय दिलाएंगे। इस दौरान चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दिया। उन्होंने कहा पीएम दीर्घायु हों, वह ऐसी कामना करते हैं।