कानपुर नगर निगम में दौड़ा ‘घोटाला ट्रक’:एक ही ट्रक ने 5 मिनट के अंतर पर 15 किमी. दूर पहुंचाई निर्माण सामग्री

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  नगर निगम में ठेकेदारों का ‘घोटाला ट्रक’ किसी मिसाइल की तरह दौड़ रहा है। ट्रक को ठेकेदार ने ऐसा दौड़ाया कि 5 मिनट में गाड़ी से 15Km का फासला तय कर लिया। अब ये कैसे हुआ… इस सवाल का जवाब मैथ एक्सपर्ट के पास भी नहीं है।

नगर निगम के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से हुए एक बिल के पेमेंट का सर्वे होने पर ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पेमेंट भी करा लिया गया। लेकिन ऑडिट में पूरा खेल पकड़ लिया गया।

जोन तीन के वार्ड नंबर 82 के जरौली फेस-2 निर्माण होने थे। यहां आनंद साउथ सिटी में कृष्णा पब्लिक स्कूल से जरौली गांव होते हुए हलुआ खेड़ा नाला के पास चौरसिया पान की दुकान तक रोड, दोनों तरफ इंटरलॉकिंग और साइड पटरी बनाई जानी थी। हॉट मिक्स प्लांट से सुधार का काम स्वीकृत हुआ था।

जिसकी लागत 1.18 करोड़ रुपए थी। ठेकेदार को ये निर्माण 180 दिन में 20 दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना था।

ट्रक ने 5 मिनट में लगा दिए 4 चक्कर
ठेकेदार ने काम पूरा होने के बाद नगर निगम के वर्क बिल भेजा। जिसका भुगतान भी कर दिया गया। ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ा गया कि एक ट्रक ने पांच मिनट में तीन टक्कर लगाकर इंटर लॉकिंग 15 किमी दूर पहुंचा दी।

बिल का जब सर्वे कराया गया तो धर्मकांटा की पर्ची में एक ट्रक ने एक दिन में तीन चक्कर लगाए हैं। 15 किमी. की दूरी तय करने और इंटरलॉकिंग को लोड व अनलोड करने में उसने केवल 5 से 6 मिनट का समय लिया।

ऑडिट ने इन सवालों के मांगे जवाब

  • खाली वाहन की तौल के बाद उसी तिथि से उसी वाहन के भरी गाड़ी के तौल में मात्र पांच से छह मिनट कैसे संभव है? स्पष्ट करें।
  • प्लांट किस स्थान पर स्थापित था और प्लांट से कार्यस्थल की दूरी कितनी है?
  • प्लांट से धर्मकांटा और धर्मकाटा से कार्यस्थल की कितनी दूरी है?
  • प्लांट के संचालन की लाग चुक उपलब्ध कराई जाए।
  • किए गए तौल पर किसी अधिकारी द्वारा सत्यापन नहीं किया गया है कारण स्पष्ट करे।

अधिकारियों के छूटे पसीने
ऑडिट विभाग की आपत्ति के बाद चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने इस मामले में जवाब मांगा है। अब जवाब देने के लिए अधिकारी बगले झांक रहे हैं। बता दें कि इसी प्रकार का मामला कैग ने भी कानपुर नगर निगम में पकड़ा था। 2016 में तारकोल और गिट्‌टी की ढुलाई स्कूटर से दिखाई थी।