(www.arya-tv.com) भारत-पाक के मैच विश्व कप 2023 की तारीखों में बदलाव हुआ है। पहले ये मैच 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन नवरात्रि की वजह से ये मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर आईसीसी और बीसीसीआई की बात से सहमति जता दी है। पाकिस्तान टीम के शेड्यूल में सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि दो मैच की तारीख में बदलाव हुआ है। पाकिस्तान टीम हैदराबाद में 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले कुल 3 दिन का समय मिलेगा जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
भारत-पाक की मैच की तारीखों में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि इस दिन नवरात्रि का पहला दिन है और गुजरात में रातभर गरबा नृत्य के साथ नवरात्रि मनाई जाती है, ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के जरिए मिली है।आईसीसी इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक बयान और शेड्यूल जारी कर सकता है।
आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का शेड्यूल
6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद
15 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई