जानें स्मार्ट टीवी के लिए कौन सा डिस्प्ले होता है सबसे बेस्ट, इस तरह करें चेक

# ## Technology

(www.arya-tv.com)आज के इस महंगाई के दौर में सब कोई अच्छा समान खरीदना चाहता है लेकिन उसको अच्छे समान की जानकारी न होने के कारण वो खराब समान ले लेता है। जैसे आज से वक्त में स्मार्टफोन की भारी डिमांड के बाद स्मार्ट टीवी देखने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई। लेकिन ऐसा नहीं हुआ स्मार्टफोन की तरह ही बड़े साइज और हायर रिजॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ी है। लेकिन जैसा की बड़े साइज की स्क्रीन ही अच्छे स्मार्ट टीवी की गारंटी नहीं होती है। ऐसे में स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त हमेशा इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने जैश क 3 आतंकवादियों को किया ढेर

रिजोल्यूशन

डिस्प्ले में कितने पिक्सल्स मौजूद हैं, यह रिजॉल्यूशन से ही मालूम चलता है। आमतौर पर माना जाता है कि जितने ज्यादा पिक्सल्स उतनी अच्छी क्लैरिटी और शार्पनेस. इन्हीं पिक्सल के आधार पर 720 पिक्सल बेस्ड टीवी को HD Ready, 1080 पिक्सल को UHD (4K) स्मार्ट टीवी कहा जाता है।

HD रेडी टीवी में 1366×766 पिक्सेल रिज़ोल्यूशन होते हैं।

फुल HD (FHD या 1080P)यह 1920×1080 पिक्सल का फुल एचडी रेज़ोल्यूशन है। FHD टीवी में एचडी रेडी टीवी के दो गुना पिक्सल हैं और यह उच्च स्पष्टता देते हैं।

ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन कही ये ​बड़ी
4K (अल्ट्रा HD या UHD)यह अल्ट्रा हाई डेफिनिशन के अलावा 3840×2160 पिक्सेल के रेज़ोल्यूशन के साथ 4K के रूप में भी जाना जाता है। इसे ज़्यादातर 4K कहा जाता है क्योंकि इसमें फुल HD टीवी के रूप में 4 गुना पिक्सेल है।