मुझसे दोस्ती नहीं की तो घर से उठा लूंगा, पढ़िए मेरठ में रांग नंबर पर शुरू हुईं बातों का कहां पहुंचा अंजाम

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) मेरठ में रांग नंबर लगने से शुरु हुई बातों में दूसरे समुदाय का युवक दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। युवती ने दोस्ती करने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपित ने युवती को अगवा करने की धमकी दी। जिस वजह युवती ने घर से निकलना बंद कर दिया। प्रताड़ना बढ़ने पर उसने तहरीर दी है। रांग पर आई पर किसी अंजान से बातें करने से बचना ही चाहिए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दोस्‍ती का दबाव

लिसाड़ी गांव निवासी युवती के मुताबिक कुछ दिनों पहले उसे अज्ञात नंबर से काल आई थी। इसके बाद उनमे बातें शुरु हो गई। युवक ने खुद को बुढ़ाना का रहने वाला दूसरे समुदाय का बताया। कुछ दिनों बाद युवक दोस्ती का दबाव बनाने लगा। लेकिन युवती ने मना कर दिया। जिस वजह से उनमे फोन पर ही कहासुनी हो गई। तभी आरोपित ने युवती को अगवा करने की धमकी दी। जिसकी रिकार्डिंग युवती के पास है। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने घर से निकलना तक बंद कर दिया।