यूपी टीईटी-2021 को लेकर अब विशेष सतर्कता, आधा घंटा पहले बंद होगा टीईटी केंद्र का गेट

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) -2021 का बीती 28 नवंबर को इंटरनेट मीडिया पर पेपर आउट होने के बाद अब सरकार के साथ इस परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी भी खास सतर्कता बरत रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) अब पेपर आउट होने से रोकने के लिए खास प्रबंध कर रहा है। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करने पर भी मंथन चल रहा है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) -2021 का पर्चा आउट होने के बाद रद की गई परीक्षा की नई परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई, लेकिन तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इस बार नकल विहीन परीक्षा कराना उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव की प्राथमिकता है। इसके लिए कई स्तर पर बदलाव संभव है। परीक्षा केंद्र से पर्चा आउट होने से रोकने के लिए परीक्षार्थियों के पहुंचने के बाद प्रश्नपत्र का पैकेट खोलने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके तहत परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।