पति ने खाना खिलाया और घुमाया मौका पाकर पत्नी ने दाब दिया गला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.c0m) कानपुर में सिरफिरे पति ने रविवार को दिनदहाड़े चलते ऑटो में पत्नी की हत्या कर शव कोयला नगर में हाईवे किनारे फेंक दिया। इसके बाद देर रात रेलबाजार थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार सुबह शव बरामद कर लिया है।

ममता के परिजनों ने बताया कि जिस किन्नर की धर्मेंद्र गाड़ी चलाता था, उसके एक रिश्तेदार ने दो दिन पहले ममता को फोन किया था। बताया था कि धर्मेंद्र के दिमाग में आजकल अजीब सी बातें चल रही हैं। तुमको नुकसान पहुंचा सकता है।

हालांकि इस बात को ममता ने गंभीरता से नहीं लिया। रविवार को काफी देर तक ममता घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने धर्मेंद्र के परिजनों को फोन किया। उन्होंने कहा कि लगता है कि धर्मेंद्र ने ममता को मार दिया है। पुलिस को आशंका है कि मामले में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

पनकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। वारदात में शामिल ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। मीरपुर कैंट निवासी धर्मेंद्र की छह, साल पहले पनकी नया मंदिर निवासी ममता (28) से शादी हुई थी।

दोनों के पांच साल का बेटा ईश्वर है। धर्मेंद्र और ममता के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। ममता की छोटी बहन जूली ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे धर्मेंद्र ने ममता को फोन कर विजय नगर चौराहे के पास बुलाया था। सीओ कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि विजय नगर चौराहे से धर्मेंद्र ने ममता को एक ऑटो में बैठाया। काफी देर तक इधर उधर घूमते रहे। चकेरी की तरफ हाईवे पर भी गया। रास्ते में गला दबाकर ममता की हत्या कर दी।