इन भाजपा नेताओं की होगी जल्द ​गिरफ्तारी

National

सतना।(www.arya-tv.com) मैहर के अमदरा थाना अंतर्गत भाजपा मंडल कार्यालय से नामी सीमेंट कंपनियों की बोगियों कंपनियों की बोरियों में मिलावटी सीमेंट सप्लाई करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव पर खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

आरोपित की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। गत दिवस एसडीओपी मैळर हिमाली सोनी के नेतृत्व में अमदरा स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई।