2019 के चुनाव में नहीं करूंगा बीजेपी का प्रचार:बाबा रामदेव

National

Arya TV Desk Lucknow:(Praveen)

रामदेव ने रविवार को कहा कि देशभर में अगर महंगाई पर  जल्द ही क़ाबू नहीं पाया गया तो अगले आम चुनाव में मोदी सरकार के लिए यह महंगा साबित होगा।

रामदेव ने यह भी कहा कि वो 2019 में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे जिस तरह उन्होंने 2014 में सक्रियता से प्रचार किया था।

Image result for मोदी वस बाबा राम देव

 

उन्होंने ये बातें एक चैनल के कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रचार से जुड़े सवाल पर कहीं । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आलोचना करना उनका मूलभूत अधिकार है।

हालांकि, रामदेव ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने काम भी किया है और स्वच्छता अभियान में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया है।