www.arya-tv.com)राजनगर थाना क्षेत्र के गाेमती-उदयपुर फाेरलेन स्थित भगवांदा खुर्द में ट्रेलर की टक्कर से परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार युवक की दर्दनाक माैत हाे गई। माैके पर माैजूद लाेगाें ने आरके अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाॅक्टराें ने मृत घोषित कर दिया।
एएसआई बहादुरमल ने बताया कि केलवा निवासी रामकृष्ण 26 पुत्र मांगीलाल पालीवाल कक्षा 12वीं की स्टेट ओपन की परीक्षा देने जा रहा था तभी भागवांनदा के पास पीछे से अा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, हादसे में युवक की माैके पर ही माैत हाे गई। रामकृष्ण पालीवाल परीक्षा देने के लिए केलवा से रवाना हाेकर राजनगर आ रहा था, तभी रास्ते में हादसा हाे गया।