पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, जिसमें जम्मू और पंजाब के इलाके भी शामिल थे. हालांकि PAK की इस नापाक कोशिश को भारत ने विफल कर दिया. जम्मू कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तानी सेना लगातार भीषण गोलीबारी कर रही है. वे मोर्टर और शेलिंग से हमला कर रहे हैं, जिसका सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, ऐसे में ये जानते हैं कि आखिर ग्राउंड जीरो पर क्या स्थिति है.
ABP न्यूज के संवाददाता जगविंदर पटियाल पुंछ पहुंचे और स्थिति के बारे में आंखों देखा हाल बताया. पुंछ में ब्लैकआउट के बीच सुरक्षा के लिहाज से हमारे संवाददाता ने मोबाइल की लाइट के सामने रिपोर्टिंग की और मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. इस बीच उन्होंने कहा कि इलाके को पहले ही पूरी तरह खाली कर दिया गया है. पाकिस्तानी हमले में किसी की जान नहीं जा रही है, लेकिन इलाके में मौजूद संपत्तियों को नुकसान पहुंच रहा है.
पटियाल ने कहा, पुंछ में रात से पाकिस्तान लगातार भारी गोलाबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है. यह कोई आम गोलीबारी नहीं, बल्कि तेज आर्टिलरी शेलिंग, मोर्टार फायर और रॉकेट लॉन्चर हैं. धमाकों की आवाज इतनी तेज और लगातार है कि पलभर के लिए भी आंखें बंद करना मुश्किल हो गया है. हर कोना, हर गली, और पूरी घाटी धमाकों से गूंज रही है. इसका प्रभाव स्थानीय जनजीवन पर बेहद गहरा पड़ रहा है.
पाकिस्तान की नाकाम कोशिशें और भारत का सटीक जवाब
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है. 8 मई की रात करीब 8 बजे, पाकिस्तान की ओर से फिर से हमला किया गया, जिसमें जम्मू, राजस्थान और पंजाब को निशाना बनाया गया, लेकिन भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और एंटी-एयरक्राफ्ट गनों से इन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. पुंछ के ऊपर भी लगातार आकाश में लाल-लाल गोल छल्ले और रॉकेटनुमा रोशनी देखी जा रही है, जो भारत की ओर से पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब है.
ब्लैकआउट, विस्थापन और आम नागरिकों का संघर्ष
स्थिति इतनी गंभीर है कि प्रशासन ने पुंछ और आस-पास के गांवों को खाली करा लिया है. घरों की लाइटें बंद हैं, सड़कों पर अंधेरा है, लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर जा चुके हैं. ABP के रिपोर्टर बता रहे हैं कि कैसे हर सेकंड में मोर्टार और आर्टिलरी के धमाके हो रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से आने वाले मोर्टार शेल्स की सीटी जैसी आवाज और भारत की ओर से जा रहे भारी रॉकेट फायर की गूंज ने पूरे क्षेत्र को एक युद्धक्षेत्र में तब्दील कर दिया है.
S-400 और भारतीय आर्टिलरी फोर्स की शक्ति का प्रदर्शन
भारतीय सेना की ओर से S-400 मिसाइल सिस्टम, बोफोर्स तोपों, और मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोन, मिसाइल और मोर्टार को आसमान में ही इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.