(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘माडी’ (Maadi) नाम से एक नया गरबा गीत लिखा है. यह गाना नवरात्रि के ठीक एक दिन पहले जारी किया गया. यह गाना सोशल मीडिया पर जारी होते ही छा गया है. वहीं फिल्म इंडस्ट्री प्रधानमंत्री के इस टैलेंट से बेहद प्रभावित दिख रहा है. सितारे अपने-अपने सोशल हैंडल से इस गाने को शेयर करते हुए अपनी फीलिंग शेयर कर रहे हैं और उनकी टैलेंट की भी तारीफें कर रहे हैं. जूही चावला, अनुपम खेर के बाद अब अक्षय कुमार और कंगना रनौत ने भी पोस्ट शेयर पीएम मोदी की सराहना की. बता दें कि पीएम मोदी ने नवरात्रि गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाने में अपनी आवाज दी है, जिसमें तनिष्क बागची का संगीत है.जैकी भगनानी ने ट्रैक को बनाया है.
बता दें कि गरबा सॉन्ग ‘माडी’ का को जारी करते हुए पीएम मोदी ने एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने नवरात्रि की शुभकामाएं देते हुए इस गाने के बारे में जानकारी भी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,’ मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और Jjust_Music की टीम को धन्यवाद.यह कई यादें ताजा कर देता है. मैंने अब कई वर्षों से नहीं लिखा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में एक नया गरबा लिखने के लिए मैंने प्रोडक्शन किया है, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा. #सोलफुलगरबा.’
पीएम मोदी के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘ये वाकई शानदार है मोदी जी, सर अब आप हमारे फील्ड में भी… हम कहां जाएं. सभी को शुभ नवरात्रि.’
अक्षय के अलावा कंगना रनौत, अनुपम खेर, जूही चावला ने भी पीएम मोदी के लिरिक्स की तारीफ की. कंगना ने नरेंद्र मोदी के गाने की भी तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘व्यस्त कार्यक्रम और भारी दबाव के बीच, यह उल्लेखनीय है कि कैसे पीएम रचनात्मक भक्ति लेखन #नवरात्रि2023 #गरबा को प्राथमिकता देते हैं और उसमें लगे रहते हैं.’जूही चावला ने भी तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, ‘श्री नरेंद्र भाई को बहुत-बहुत बधाई, उनकी अनेक प्रतिभाओं और क्षमताओं से आश्चर्यचकित हूं..!!… इतना प्यारा गीत, भावपूर्ण गीत, रचना और गायन. हमारे माननीय प्रधान मंत्री पर बहुत गर्व है… और एक भारतीय होने पर बहुत गर्व है जिसे यह महान संस्कृति विरासत में मिली है. नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभ कामनाएं.’