आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया 9वां विश्व योग दिवस 2023, सामूहिक योगाभ्यास का हुआ आयोजन

# ## Education Health /Sanitation Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, स्टाफ व कर्मचारियों ने मिलकर श्रीराम योगा ट्रेनिंग एंड रिसर्च सोसायटी के संस्थापक एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन पाण्डेय के मार्गदर्शन में योग किया।

डॅा. सशक्त सिंह ने ​दी विश्व योग दिवस की बधाई
आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने सामूहिक योगाभ्यास में उपस्थित सभी को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा की अमूल्य देन है। योग शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। भारत की पहल पर योग के महत्व को देखते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनाया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण हम आज 9वां विश्व योग दिवस मना रहे हैं। डॉ. सशक्त सिंह ने यह भी बताया कि योग भारतीय संस्कृति का हिस्सा और ऋषि-मुनियों के दौर से होता आ रहा है। योग आज दुनियाभर के लोगों को पसंद में शुमार है।

डॉ. नवीन पाण्डेय ने विश्व योग दिवस पर आर्यकुल कॉलेज में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में उपस्थितजनों को योग के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि योग को अपनाने से असाध्य बीमारियों पर विजय पाई जा सकती है। योग से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। उन्होंने पश्चिमोत्तानासन, वीरभद्रासन, मार्जर्यासन, शिशु आसन, अर्धचक्रासन, हस्तपादासन, उत्कटासन, योगनिद्रा, बद्धकोणासन और कोणासन आदि योगासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनसे होने वाले लाभ भी बताएं। डॉ. नवीन पाण्डेय के साथ केकेसी कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भी उपस्थित रहें।

सामूहिक योगाभ्यास में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ अन्य शिक्षकगण, स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहें और योग किया।